नवसत्र के उपलक्ष्य में तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हवन का आयोजन किया.

admin  3 weeks, 4 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL:  आज स्थानीय आई.बी.(एल) पब्लिक  स्कूल  के प्रांगण में भारतीय संस्कृति व परम्परा   के अनुसार नवसत्र के उपलक्ष्य में तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हवन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में नवसत्र में दाखिल हुए विद्यार्थियों ने भाग लिया। हवन कुंड में आहूति डाल विद्यालय के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी व  प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग, उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा तथा सहयोगी अध्यापिकाओं ने हवन शुरू करवाया। सभी ने बड़े श्रद्धा भाव से हवन में आहूति डाली। नए बच्चों में बहुत उत्साह दिखाई दे रहा था। नए सत्र के प्रारंभ में हवन के बाद प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग  ने हवन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हवन से मन और वातावरण दोनों ही शुद्ध होते हैं। बच्चों को संस्कारों से युक्त शिक्षा भरी बातें बता उनको मन लगाकर पढ़ाई करने के बारे बताया कि हर रोज का काम साथ-साथ करने से वह काम कितना आसान बनता चला जाता है।  बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए प्रधानाचार्या  ने विद्यालय की तरक्की की कामना की। अंत में बच्चों को प्रसाद खिलाकर उनका मुँह मीठा करवाया गया। 

img
img